मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हत्याकांड पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

07:54 AM Mar 29, 2024 IST
Advertisement

जींद, 28 मार्च (हप्र)
राज मिस्त्री का काम करने वाले युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए 2 युवकों को हत्या के आरोप में काबू किया है। काबू किया गया एक आरोपी जुवेनाइल है और दूसरा आरोपी सचिन उर्फ अंशु जींद के रोहतक रोड के सुभाष नगर का रहने वाला है। बृहस्पतिवार को पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए डीएसपी रोहतास ढुल ने बताया कि 26 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि जींद के रघु नगर से किशनपुरा के खेतों की तरफ खाली पड़े प्लाटों में लड़के का शव पड़ा है। सूचना पर जींद थाना सदर प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान अजय वासी गुरुद्वारा कॉलोनी के रूप में हुई। सूचना मिलने पर उसके परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे, जहां मृतक के भाई मंजीत ने अपने बयान में बताया कि मृतक अजयपाल उसका छोटा भाई है, जो मेहनत-मजदूरी का काम करता था। फाग के दिन शाम लगभग 5 बजे अजयपाल घर से बाहर होली मनाने के लिए गया था। अज्ञात लोगों ने ईंट और तेजधार हथियार से उसकी गर्दन काट कर, चेहरे, मुंह पर वारकर उसकी हत्या कर दी है। इस बयान पर थाना सदर जींद में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी रोहतास ढुल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले को सुलझाते हुए टीम द्वारा एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को काबू किया गया है। आरोपी सचिन को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश आगे पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सचिन ने बताया है कि फाग के दिन उसकी अजयपाल के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। अजयपाल ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने अजयपाल की तलवार से गर्दन काट कर और ईंटों से वार कर उसकी हत्या कर दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement