For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव पेगा में अपहरण के बाद हत्या, 2 गिरफ्तार

10:58 AM Oct 14, 2024 IST
गांव पेगा में अपहरण के बाद हत्या  2 गिरफ्तार
Advertisement

उचाना(जींद), 13 अक्तूबर(हप्र)
उचाना हलके के गांव पेगा में अपहरण के बाद हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पेगा गांव के मंजीत और जगबीर के रूप में हुई है। रविवार को यह जानकारी देते हुए अलेवा थाना प्रभारी ने बताया कि 7 अक्तूबर थाना अलेवा में सूचना मिली थी कि बंटी वासी पेगा को झगड़े में लगी चोटों के कारण जींद के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जिसे बाद में रोहतक रेफर कर दिया गया । जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घायल को उसके परिजन जिंदल अस्पताल हिसार में ले गए हैं। पुलिस ने डॉक्टर से राय लेकर घायल का बयान लेना चाहा, लेकिन घायल बंटी बयान देने की हालत नहीं था। इसके बाद पुलिस ने घायल बंटी की मां सुदेश का बयान दर्ज किया, जिसने अपने बताया कि 6 अक्तूबर को उसका लड़का बंटी शाम को खाना खाने के बाद घेर में सोने के लिये चला गया था। सुबह उठने पर बंटी की बाइक घेर के आगे खड़ी मिली तथा बंटी का घेर के सामने से अपहरण हुआ मिला। उसके बाद उन्हें पता चला कि बंटी को संदीप उर्फ शिन्डा वासी पेगा के घर के अंदर ले जाकर मारपीट की गई है। अलेवा से बंटी को सरकारी अस्पताल जींद रेफर किया गया। उसे हिसार के जिंदल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान बन्टी की मौत हो गई। इस सिलसिले में आरोपी मंजीत, जगबीर, गुरमेल, सुमित, विनय, सन्दीप की पत्नी, महाबीर की पत्नी, दर्शन की पत्नी, गुरमेल की पत्नी, जगबीर की पत्नी, वजीर व वजीर की पत्नी वासी गावं पेगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अलेवा थाना की टीम ने दो आरोपियों को काबू कर लिया है, जिन्हें अदालत में पेश कर उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement