मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बौंद कलां में बनेगी नगर पालिका : सुनील सांगवान

08:33 AM Nov 09, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव बौंद कलां में शुक्रवार को धन्यवादी दौरा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र

चरखी दादरी, 8 नवंबर (हप्र)
दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने शुक्रवार को अपने धन्यवादी दौरे के तहत दादरी हलके के विभिन्न गांवों में जनता दरबार आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने बौंद कलां, बौंद खुर्द, रणकोली और ऊन गांवों में जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि यदि बौंद कलां गांव की पंचायत प्रस्ताव देती है, तो गांव को नगर पालिका का दर्जा दिलवाने के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही, बौंद क्षेत्र में एक बड़ा शिक्षण संस्थान और सीएसडी कैंटीन स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर मांग रखेंगे। सांगवान ने जनता दरबार में कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना है और इसके लिए वे लगातार गांव-गांव जाकर जनता से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि वे विधायक नहीं, बल्कि जनता के सेवक हैं और उनका कर्तव्य है कि वह जनता की समस्याओं को नजदीक से जानें और उनका समाधान करें। कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न गांवों के सरपंचों और गणमान्य व्यक्तियों ने विधायक सुनील सांगवान का पगड़ी पहनाकर और फूल-मालाओं से स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए, विधायक ने भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा परिवार की जिद के कारण कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष नहीं मिल पा रहा। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार, सीईओ प्रदीप कौशिक, पूर्व चेयरमैन प्रेमपाल, जिला पार्षद मोहित साहू मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement