नगर परिषद सफाई कर्मियों ने जताया रोष
बहादुरगढ़ (निस) : नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के बाहर गेट मीटिंग की। यह गेट मीटिंग नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर की गई। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पूरजोर ढंग से उठाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। मीटिंग की अध्यक्षता नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के संगठनकर्ता राजपाल ने की, जबकि संचालन जिला प्रधान राजेंद्र तुषामड़ ने किया।
जींद (जुलाना) (हप्र) : जुलाना कस्बे के नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने बैठक का आयोजन कर मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान जूनियर ने कहा कि उनकी मांग है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। सरकार द्वारा जो मांगें मानी गई हैं, उन्हें जल्द लागू किया जाए, ठेका प्रथा बंद की जाए। मुख्यमंत्री ने जींद रैली में सफाई कर्मचारियों के लिए जो घोषणाएं की थी, उन्हें लागू किया जाए।