For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाधान शिविर में 22 शिकायतों की सुनवाई, दो का निपटारा

08:24 AM Dec 18, 2024 IST
समाधान शिविर में 22 शिकायतों की सुनवाई  दो का निपटारा
गुरुग्राम में मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में समस्याएं सुनते एसडीएम रविंद्र कुमार व नगराधीश आदित्य विक्रम। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 17 दिसंबर (हप्र)
लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आज गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार व नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने आमजन की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबधित अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिविर में 22 शिकायतों में से दो का मौके पर ही समाधान किया गया।
गांव खेड़ा खुरमपुर निवासी कृष्ण सिंह ने शिकायत रखी कि वह बिरहेड़ा मोड़ पर एक छोटी-सी दुकान कर अपने परिवार का निर्वाह करता था। लॉकडाउन के समय वह और उसका बेटा बीमार होने के कारण उन पर करीब 18 लाख का कर्ज हो गया। उसने लोन लेने का प्रयास किया तो कुछ रिश्तेदारों व जान-पहचान के लोगों ने उसे लोन दिलवाने का झांसा दिया। इस दौरान ये लोग उसकी बैंक लोन की राशि भी हड़प गए और उसकी एक कनाल दस मरला जमीन भी लोन के एवज में कुर्क कर ली गई। इस कारण वह आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है। इस मामले में केस दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। नगराधीश ने एसीपी सुशीला को इस मामले में कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। सेक्टर 15 निवासी रेखा शर्मा ने जमीन वापस उनके नाम करवाने तथा एचएसवीपी के रिकार्ड से इसे मुक्त करने की अपील की।
नगराधीश ने निर्देश दिए कि इस शिकायत को मुख्यमंत्री के समक्ष जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखा जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement