नगर निगम कर्मियों ने निकाला जुलूस, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
फरीदाबाद, 17 अगस्त (हप्र)
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर मंगलवार को नगर निगम कर्मचारियों ने काले झंडे लेकर बीके चौक से नीलम चौक तक प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने इस दौरान हरियाणा सरकार पर वादाखिलाफी, हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए नारे लगाए। पहले ये कर्मचारी भोजन अवकाश के समय नगर निगम मुख्यालय पर एकत्रित हुए, जहां नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान गुरचरण खाडिया की अध्यक्षता में रोष सभा का आयोजन किया गया। रोष सभा के बाद नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उप महासचिव सुनील चिंडालिया, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर, नानक चंद खेरालिया, सोमपाल झिझोटिया, योगेश शर्मा, वेद भड़ाना, परसराम अधाना, अनिल चिंडालिया के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन निकाला गया।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने 25 अप्रैल तथा 17 अगस्त 2020 को दो दौर की वार्ताओं में कोरोना से मौत होने पर मृतक कर्मचारी के आश्रितों को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि व नियमित नौकरी देने, 4 हजार रुपये जोखिम भत्ता देने, सफाई कर्मचारी, सीवरमेन, फायर ड्राइवरों एवं फायरमेन सहित सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का ठेका प्रथा समाप्त कर विभाग के रोल पर करने, समान काम-समान वेतन देने, अनुबंधित, दैनिक वेतन भोगी, पार्ट टाइम व अन्य प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने, 1366 फायरमैन ओवर ड्राइवरों को 2268 फायर ऑपरेटर के पदों पर समायोजित करने आदि की मांग की थी। लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी मानी गई मांगों का एक भी पत्र जारी नहीं किया। सरकार की इस बेरुखी, वादाखिलाफी से नाराज प्रदेश के शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों ने प्रदेश भर में काले झंडे लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए आंदोलन का आगाज किया है।