नगर निगम सफाई कर्मचारी चुनाव कल
फरीदाबाद (हप्र)
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की इकाई नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी 28 दिसंबर को होगा मतदान। आज नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान व चुनाव अधिकारी ने चुनाव में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को बुलाकर चुनाव संबंधित तैयारी करते हुए शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि होने वाले चुनाव में 2832 सफाई कर्मचारी मतदाता के रूप में भाग लेंगे। चुनाव अधिकारी जिला प्रधान दलीप बोहत ने बताया कि 9 मतदान केंद्रों पर 45 कर्मचारियों को मतदान करवाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि निगम आयुक्त से 28 दिसंबर का सफाई कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित करवा दिया गया है।
बैठक में संघ के जिला प्रधान दिलीप बोहत के अलावा नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, राज्य उप महासचिव सुनील चिंडालिया, जिला सचिव अनिल चिंडालिया भी उपस्थित थे।