मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नगर आयुक्त ने लिया शहर के नालों, एसटीपी का जायजा

08:07 AM Jun 28, 2024 IST
Advertisement

भिवानी, 27 जून (हप्र)
अतिरिक्त उपायुक्त-कम-जिला नगर आयुक्त हर्षित कुमार ने पब्लिक हेल्थ, बिजली विभाग व नगर परिषद के अधिकारियों को साथ लेकर शहर के चिड़िया घर रोड, सब्जी मंडी रोहतक रोड, बावड़ी गेट, ढाणा रोड, हनुमान ढाणी, मेहताब चौक, सिविल अस्पताल कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर 13 स्थित नालों व एसटीपी का जायजा लिया। इस दौरान पार्षद एवं चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एडीसी ने पब्लिक हेल्थ व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के दौरान शहर में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसटीपी सुचारू रूप से चलने चाहिए व कोई भी नाला बिना सफाई के नहीं रहना चाहिए। बिजली विभाग के अधिकारियों को एडीसी ने निर्देश दिए कि इन सभी एसटीपी पर बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध होनी चाहिए व जितने भी एसटीपी के साथ लगते बिजले के खंबे व लटकती तारों को जल्द से जल्द ठीक करवाए जाएं।
इस अवसर पर पार्षद संदीप यादव, पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अधिकारी सुनील रंगा, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी जसवंत, कार्यकारी अधिकारी पंकज पंवार, डीएचबीवीएन एसडीओ सूरज प्रकाश, एसडीओ रिपुदमन भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement