सुषमा स्वराज बस स्टैंड के पास बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग
अम्बाला शहर, 16 अगस्त (हप्र)
आज आचार संहिता लगने की आहट पाते ही परिवहन मंत्री असीम गोयल के निर्देश पर अम्बाला शहर स्थित सुषमा स्वराज बस स्टैंड के पास रोडवेज की जमीन पर पार्किंग बनाने के कार्य का शिलान्यास उनके प्रतिनिधि रितेश गोयल ने किया। यह पार्किंग 1 करोड़ 45 लाख रुपये से बनकर तैयार होगी। इस पार्किंग में 180 कारें खड़ी हो सकेंगी। यह पार्किंग 4 महीने के अंदर बनकर तैयार होगी। रितेश गोयल ने बताया कि अम्बाला शहर की कपड़ा मार्किट में पार्किंग की व्यवस्था न होने से व्यापारियों व लोगों को अपनी गाड़ियां खड़ी करने में दिक्कत आती है। इस कारण मार्किट में घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर के व्यापारियों द्वारा पार्किंग बनाने की बड़े लंबे समय से मांग थी। इस पार्किंग के बनने से शहर की कपड़ा मार्किट को जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अम्बाला में 50 इलेक्ट्रीकल एसी बसें बहुत जल्द चलेंगी। अम्बाला से नन्यौला तक लोगों को एसी बस सुविधा प्रदान की जा रही है। इस मौके पर जीएम रोडवेज अश्वनी कुमार डोगरा, ट्रैफिक मैनेजर विपुल, बिल्डिंग निरीक्षक संदीप आहुजा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार, कपड़ा मार्किट के प्रधान विशाल बत्रा, वाइस प्रधान मोहन गोयल, शैंकी बवेजा, शोभा सिंह पूनिया, बलप्रीत सिंह मौजूद रहे।