मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमपीएचडब्ल्यू ने शोषण के विरोध में दिया धरना

08:58 AM Jun 29, 2024 IST

जींद (जुलाना), 28 जून (हप्र)
बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों (एमपीएचडब्ल्यू) ने विभागीय कार्यक्रमों के ऑनलाइन कार्य को लेकर किए जा रहे कथित शोषण के विरोध में शुक्रवार को जिला संयोजक शक्ति सिंह के नेतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय जींद पर धरना दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विभाग द्वारा दस से बारह कार्यक्रम एक साथ चलाए जा रहे हैं। एमपीएचडब्लू वर्ग सरकार के इन सभी कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने का कर्तव्य बखूबी निभा रहा है। उक्त कार्यक्रमो की रिपोर्ट ऑनलाइन करने के लिए कर्मचारियो को विभाग द्वारा इंटरनेट और लैपटॉप आदि मूलभूत संसाधन दिये बिना ऑनलाइन कार्यक्रमों का दबाव बनाकर एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों का मानसिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंनेे कहा कि सीएचसी लेवल पर कार्यक्रम की समीक्षा करने की बजाय एकसाथ 50-60 कर्मचारियों को सिविल सर्जन कार्यालस बुला लिया जाता है। उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों का यह शोषण बंद किया जाए।

Advertisement

Advertisement