सांसद कृष्ण पंवार ने घरौंडा विधानसभा के 5 गांवों में किया जनसंवाद
करनाल, 30 सितंबर (हप्र)
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने आज घरौंडा विधानसभा के पांच गांवों बरसत, बसताड़ा, गढ़ी भरल, कालरम व नगला मेघा में जनसंवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं से सबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देते हुए कहा कि वे आमजन की सभी समस्याओं का पूरी तत्परता के साथ निवारण करें। विधायक हरविंद्र कल्याण अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रमो में हिस्सा नहीं ले सकें। उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि संजय खैंची, निजी सचिव सुरेंद्र भौरिया तथा मंडल अध्यक्ष तथा महामंत्री सभी कार्यक्रमों में शामिल रहे। सांसद कृष्ण पंवार ने कहा कि आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, श्मशानघाट, लाइब्रेरी, जिम व जोहड़ आदि कार्यों का प्रस्ताव पास कर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि बिना देरी के कार्य हो सके। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद ने पात्र लोगों की बुढ़ापा पेंशन बनवाई और उनको सर्टिफिकेट भी वितरित किए। सांसद के जनसंवाद कार्यक्रम में बरसत ग्राम पंचायत द्वारा 12 मांगों का पत्र, बसताड़ा ग्राम पंचायत द्वारा मांगों 5 मांगों का पत्र, गढ़ी भरल ग्रामपंचायत द्वारा 15 मांगों का पत्र व कालरम ग्राम पंचायत द्वारा 11 मांगों का पत्र व नगला मेघा गांव की भी सभी मूलभूत समस्याओं तथा मांगपत्र पर कहा कि वे इनको कल ही मुख्यमंत्री के समक्ष भेज देंगे।
इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम की चेयरमैन निर्मला बैरागी, जिला अध्यक्ष भाजपा योगेन्द्र राणा, घरौंडा नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी, घरौंडा एसडीएम अदिति, डीएसपी घरौंडा संदीप सिंह, डीएसपी करनाल नायब सिंह, बीडीपीओ अशोक कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।