मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सांसद जिंदल की मेडिकल यूनिट ने गुुंदयाना में की स्वास्थ्य जांच

07:30 AM Jan 12, 2025 IST
रादौर के गांव गुंदयाना में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करते डॉक्टर। -निस

रादौर, 11 जनवरी (निस)
सांसद नवीन जिन्दल ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट चलवा रखी है। इस योजना के अंतर्गत ये मोबाइल मेडिकल युनिट पूरे क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रही है। इसी कड़ी में मोबाइल मेडिकल यूनिट ने शनिवार को गांव गुंदयाना व गुंदयानी में पहुंच कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट में एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा परामर्श व जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जाती है। सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल ने क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की है। दोनों गांवों में 151 मरीजों को परामर्श और जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गई व 31 लोगों के रक्त एवं यूरिन के टेस्ट भी किए गए।

Advertisement

Advertisement