सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने गांवों में किये लाखों के विकास कार्यों के शिलान्यास
बरनाला, 24 सितंबर (निस)
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मंगलवार को जिले के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम उपली में 40 लाख की लागत से गलियों-नालियों और 20 लाख की लागत से इंटरलॉक टाइलों के कार्यों का शिलान्यास किया। इसके बाद गांव कट्टू में सीवेज ड्रेनेज कार्य के लिए 20 लाख रुपये, गली नालियों के लिए 25 लाख रुपए, इंटरलॉक के लिए 15 लाख रुपये और स्टेडियम के लिए 15 लाख रुपये की लागत की आधारशिला रखी।
इससे पहले सांसद जालूर धाम में स्वामी अमृतानंदजी द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर में शामिल हुए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव झलूर में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं। पिछले करीब तीन साल में गांव को करोड़ों रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव के तीनों तालाबों को थापर मॉडल के तहत लाया जा रहा है।
सांसद मीत हेयर ने गांव करमगढ़ में करीब 40 लाख की लागत से थापर मॉडल में तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राम तीर्थ मन्ना, ओएसडी हसनप्रीत भारद्वाज, हरिंदर धालीवाल भी उपस्थित थे।