स्वच्छता एवं नशा मुक्त जागरूकता यात्रा का सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने किया स्वागत
भिवानी, 11 अक्तूबर (हप्र)
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से भिवानी से रवाना हुई सात दिवसीय जल, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं नशा मुक्त जागरूकता यात्रा का सीकर के रेवासा में पहुंचने पर राजस्थान के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीश्री 1008 धनंजय दास, आशीष तिवारी, दिनेश गुप्ता, अभिषेक अंग्रेजी के अध्यापक, मामराजय, प्रदीप, शिवंकर, उम्रशंकर, ललित धडीझ, अमित वर्मा, रत्नलाल सिंघल, केशव, लीलूराम प्रजापत, नवीन कुमार सिंघल, शिवम वर्मा, अशोक प्रजापत, नंदा बॉक्सर, अभी नंदा, निर्भय जमालपुर, मीना सैनी, संतोष भी मौजूद रहे। सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि आज जल व पर्यावरण का दोहन एक गंभीर समस्या है, जो आज की तेजी से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण, और शहरीकरण के कारण और अधिक विकट होती जा रही है। उन्होंने कहा कि जल और पर्यावरण का अति-उपयोग, प्रदूषण और इनके प्राकृतिक संसाधनों का अनुचित तरीके से दोहन करना भविष्य के लिए खतरा बन रहा है। ऐसे में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम लोगों को जल एवं पर्यावरण के महत्व से अवगत करवाते हैं।