MP Fire Incident ग्वालियर अस्पताल में आग, 190 से अधिक मरीजों को बचाया गया
ग्वालियर (मप्र), 16 मार्च (एजेंसी)
MP Fire Incident मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर स्थित सरकारी अस्पताल में शनिवार रात आग लग गई, जिसके बाद 190 से अधिक मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार, यह आग कमला राजा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग के आईसीयू के एयर कंडीशनर में लगी थी। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज का हिस्सा होने वाले इस अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खिड़कियां तोड़कर आईसीयू में भर्ती 13 मरीजों समेत 190 से अधिक मरीजों को बाहर निकाला। उन्हें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिलाधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि सभी मरीज सुरक्षित हैं और घटना की जांच की जाएगी। जनसंपर्क विभाग के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। ग्वालियर नगर निगम की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
एक मरीज के रिश्तेदार ने कहा, "आग से अस्पताल परिसर धुएं से भर गया था, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने तुरंत सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।"