मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पृथला क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों का आवागमन होगा सुगम : नयनपाल

11:08 AM Mar 09, 2024 IST
क्षेत्रवासियों से शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करवाते विधायक नयनपाल रावत। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 8 मार्च (निस)
पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने सीकरी से धौज तक करीब 24.32 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। रावत ने बताया कि यह क्षेत्र की प्रमुख सड़क होगी, जिसके बनने से गांव नंगला जोगियान, भनकपुर, फतेहपुर तगां, कबूलपुर, लाधियापुर, धौज सहित करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। इस दौरान उन्होंने नंगला जोगियान में एक करोड़ के विकास कार्यो का उद्घाटन किया जिनमें 50 लाख से बने सामुदायिक केंद्र एवं रास्ते शामिल हैं। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए वह वचनबद्ध हैं।
इस मौके पर गुलशन सरपंच, चंदरपाल ब्लॉक समिति अध्यक्ष, अजय सरपंच, सुधीर सरपंच, गजेंद्र सरपंच, गुरदत्त सरपंच, सुरेश सरपंच, रहीश खान, निशार खान, रहवर, शाबुद्दीन, मास्टर हरिचंद, मास्टर शिवकरण, तुहिराम बड़गुजर, तेजपाल लाम्बा, ओमप्रकाश मेंबर, मास्टर किशनलाल, इंद्राज पंवार, जयदेव पंवार, नरेंद्र कीना सहित कई लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement