गुजविप्रौवि - स्वदेशी शोध संस्थान के बीच एमओयू
हिसार, 19 अक्तूबर (हप्र)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) हिसार तथा स्वदेशी शोध संस्थान, (एसएसएस) नई दिल्ली भारतीय ज्ञान परंपरा तथा संबंधित विषयों पर शोध व शिक्षण के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। इस संबंध में गुजविप्रौवि तथा एसएसएस ने एमओयू किया है। एमओयू पर गुजविप्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई तथा एसएसएस की ओर से ऑनरेरी कंस्लटेंट डा. सुदेश गुप्ता ने हस्ताक्षर किए हैं। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर तथा डीन इंटरनेशनल प्रो. नमिता सिंह ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। कुलपति नरसीराम बिश्नोई ने इस एमओयू का उद्देश्य प्रशिक्षण, कौशल विकास, उद्यमिता तथा रोजगार के क्षेत्र में दोनों संस्थानों के आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। दोनों संस्थान मिलकर कार्यशाला, सेमिनार, संगोष्ठी, विशेष व्याख्यान तथा समूह वार्ता आदि का संचालन व आयोजन करेंगे। इस एमओयू से विशेषकर भारतीय ज्ञान परंपरा के संबंध में शिक्षण तथा शोध के क्षेत्र में नई संभावनाओं का जन्म होगा। इस एमओयू के तहत न केवल यूटीडी बल्कि गुजविप्रौवि से संबद्ध महाविद्यालय तथा क्षेत्र के अन्य विद्यार्थी, शोधार्थी तथा शिक्षक लाभान्वित होंगे।