मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय व साइबर गेट हरियाणा के बीच एमओयू

07:57 AM Nov 19, 2024 IST
भिवानी में सोमवार को चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय एवं साइबर ग्रेड हरियाणा के बीच एमओयू करते अधिकारी। -हप्र

भिवानी, 18 नवंबर (हप्र)
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय एवं पानीपत स्थित हरियाणा साइबर ग्रेड के बीच एक एमओयू पर कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी की अगुवाई में कुलसचिव डॉ. ऋतु सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो दिनेश कुमार, प्रो. संजीव कुमार, डॉ राहुल त्रिपाठी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
एमओयू का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा और कानून में एक वर्षीय डिप्लोमा और डिजिटल फॉरेंसिक में डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रम शुरू करना है। डिप्लोमा धारक साइबर सुरक्षा, परामर्श, प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए कानूनी सलाहकार पदों, डिजिटल फोरेंसिक में भूमिकाएं निभा सकते हैं।
साइबर ग्रेड हरियाणा एमएसएमई इंडिया से पंजीकृत एक संगठन है जो स्कूलों उच्च शिक्षण संस्थानों, इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थानों में विश्वविद्यालय स्नातक डिग्री या समकक्ष के लिए शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस एमओयू का मुख्य फोकस साइबर और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों को साइबर खतरों से सुरक्षा के साधनों के बारे में जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इसी शृंखला में विवि के छात्रों एवं कर्मचारियों के लिए 19 सितंबर और 25 अक्तूबर को साइबर अपराधों से जागरूकता और बचाव के उपायों को बढ़ावा देने के लिए दो कार्यशालाएं भी आयोजित की गई हैं। इन कार्यशालाओं में साइबर ग्रेड हरियाणा के संस्थापक एवं निदेशक सन्नी त्यागी ने अपने विस्तृत व्याख्यान भी दिए हैं।

Advertisement

Advertisement