मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत

07:28 AM Dec 07, 2024 IST

मोहाली, 6 दिसंबर (हप्र)
गांव स्नेटा के पास ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहे मोटरसाइकिल सवार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 24 वर्षीय युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल हालत में युवक को सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान दविंदर के रूप में हुई है जोकि गांव चूहड़माजरा का रहने वाला था। स्नेटा पुलिस चौकी इंचार्ज बलजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक दविंदर का शव सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चालक की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि दविंदर सिंह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। वह शुक्रवार सुबह 9 बजे के करीब मोटरसाइकिल पर अपने गांव चूहड़ माजरा से बाकरपुर की तरफ जा रहा है। जब वह गांव स्नेटा के पास पहुंचा तो सामने जा रहे ट्रक चालक ने बीच सड़क अचानक ब्रेक लगा दी। दविंदर पीछे से बाइक पर आ रहा था, अचानक ब्रेक लगने से उसका मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गया। दविंदर का सिर ट्रक के डाले से टकराया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।

Advertisement

Advertisement