For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

01:19 PM Jul 07, 2022 IST
विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित
Advertisement

कैथल, 6 जुलाई (हप्र)

Advertisement

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में एक दिवसीय 18वां नशा छोड़ो-आगे बढ़ो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख, प्रयास के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष और अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

संस्थान के प्राचार्य संजय मौदगिल की अध्यक्षता में डॉ. बलराज और सुरेन्द्र सैनी ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि नशा अनेक प्रकार का होता है लेकिन मादक पदार्थ एवं नशीली औषधि अधिनियम 1985 के अंतर्गत अफीम हेरोइन, चिट्टे, चरस, गांजा, भांग और नशीले पदार्थ का नशा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है क्योंकि यह मानव के उपयोग के लिए नहीं है।

Advertisement

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छोटी आयु के बच्चे इस नशे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के दिशा-निर्देशों से प्रयास संस्था द्वारा 100 से अधिक नशे से पीड़ितों का निशुल्क उपचार कराया जा चुका है। सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों ने शपथ ग्रहण की गई जिसमें जीवन में नशा न करने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का प्रण लिया गया। इस अवसर पर उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सहित शिक्षकों ने भाग लिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement