सिर में ईंट मारकर मां की हत्या, आरोपी नशेड़ी बेटा गिरफ्तार
भिवानी, 12 नवंबर (हप्र)
पुलिस ने शहर निवासी एक महिला के हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर अदालत में पेश किया जहां से अदालती कार्रवाई के बाद उसे जिला जेल भेज दिया गया। लोहारू के डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि रविवार रात शहर के कितान पाना निवासी एक नशेड़ी बेटे ने अपनी मां के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी युवक शराब पीने का आदी था।
नशे के लिए पैसे देने से मना करने पर उसने मां की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सौंप दिया। पुलिस ने मृतक महिला के बड़े बेटे के बयान पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
कितान पाना निवासी सज्जन कुमार ने बताया कि वे तीन भाई हैं। दो विवाहित व सबसे छोटा सोनू अविवाहित तथा बेरोजगार है। उसने बताया कि उसका छोटा भाई सोनू नशेड़ी है। रात को रोजाना की तरह सोनू मां जीवनी देवी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। मां ने उसे नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो सोनू ने 55 वर्षीय मां जीवनी देवी के माथे में ईंट दे मारी। सोनू घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
परिवार के लोगों ने जीवनी देवी की चीख-पुकार सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में लेकर आए। वहां पर जीवनी देवी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान सोनू उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में एक गिरफ्तार
जींद (हप्र) : जुलानी गांव के एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में सदर थाना जींद की टीम ने जुलानी गांव के ही बलवान को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि 4 जुलाई को थाना सदर में सूचना मिली थी कि राजकुमार वासी जुलानी की जहर खाने से मौत हुई है। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट व एक डिब्बी दवाई की मिली थी। मृतक राजकुमार के बेटे कुलदीप ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में कहा था कि उसका पिता राजकुमार भैंसों की खरीद-फरोख्त का व्यापार करता था। उसके पिता राजकुमार घर पर आकर कहते थे कि उसे पैसे को लेकर कई आदमी नाजायज तंग कर रहे हैं। इन लोगों को भैंसों के रुपये दे दिये थे, फिर भी यह लोग और रुपए मांगते हैं। इनमें सतबीर वासी उचाना कलां, महीपाल वासी उचाना कलां, एक महिला वासी उचाना कलां, सतीश वासी बालू ने उसके पिता राजकुमार से जबरदस्ती चार कनाल पांच मरले जमीन का ब्याना लिखवा लिया था। ये सभी उस जमीन पर बुआई नहीं करने दे रहे थे। इस कारण से उसका पिता तंग था। उसके पिता ने इसी कारण जहरीली दवाई खाकर आत्महत्या ली।