बेटी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़कर मां गायब
सफीदों, 8 जनवरी (निस)
एक महिला ने अपनी 4 साल की बच्ची को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर छोड़कर अपने पति को फोन कर दिया। इसकी सूचना पर उसका पति तत्काल रेलवे स्टेशन के उस प्लेटफार्म पर पहुंचा जहां बच्ची तो मिल गई लेकिन बच्ची की मां गायब थी।
सफीदों के बुटानी गांव निवासी सोमबीर ने पत्नी शिवानी (28) की गुमशुदगी की रिपोर्ट पिल्लूखेड़ा थाना में दर्ज कराई है। सोमबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी शिवानी पिता से मिलने 4 जनवरी को नयी दिल्ली के पहाड़गंज गई थी। 5 जनवरी को सोमबीर के पास शिवानी का फोन आया कि वह किसी ट्रेन की तीन नंबर बोगी में है। उसने सोमबीर को वहां बुलाया। सोमबीर के साथ शिवानी का भाई अभिषेक भी दिल्ली पहुंचे।
रेलवे स्टेशन में बताए गए प्लेटफार्म व बोगी के पास सोमबीर की चार वर्षीय बेटी क्रांति तो मिल गई लेकिन शिवानी वहां से गायब थी। सोमबीर ने शिवानी के पिता से संपर्क किया तो वह वहां भी नहीं थी। उसने पुलिस को बताया कि 6 जनवरी को उसके पास शिवानी का फोन आया जिसमें उसने केवल इतना ही कहा कि वह अमृतसर में है और फोन काट दिया। उसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।