For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा के राज में सबसे ज्यादा खत्म हुई नौकरियां

08:41 AM Jul 23, 2024 IST
भाजपा के राज में सबसे ज्यादा खत्म हुई नौकरियां
कालका के गांव मानकपुर देवीलाल की नुक्कड़ सभा में बोलते विधायक प्रदीप चौधरी व अन्य। -निस
Advertisement

पिंजौर, 22 जुलाई (निस)
जनसंपर्क अभियान के तहत विधायक प्रदीप चौधरी ने कालका नगर परिषद वार्ड 20 के गांव मानकपुर देवीलाल में नुक्कड़ सभा में आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल के दौरान सबसे ज्यादा नशा फैला और युवाओं को इसकी चपेट में लिया। फिर भी सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए । लोगों की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विधायक ने कहा कि इतना ही नहीं भाजपा के राज में सबसे ज्यादा नौकरियां खत्म हुई हैं। पहले ठेकेदारों के माध्यम से नौकरियां मिलती थीं, लेकिन अब भाजपा खुद ही ठेकेदार बनकर रोजगार कौशल लेकर आई। सबसे ज्यादा सड़कों की हालत भी इन्हीं के राज में खराब रही है। जो सड़कें बनाई जा रही हैं उनमें नियमों की कतई भी पालना नहीं की जा रही। यही वजह है सड़कें बहुत जल्दी टूट रही हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान पर पहुंच गई है और लगातार भ्रष्टाचार फैल रहा है । कालका क्षेत्र में जो रोजगार के साधन थे वे भी बंद कर दिए गए।
चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और 300 यूनिट तक बिजली बिल फ्री होगी, गैस सिलेंडर 500 में मिलेगा, 6 हजार पेंशन दी जाएगी । इसके साथ अन्य कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका जनता को लाभ मिलेगा। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी, जरनैल सिंह, हर्ष चढ्डा, रणदीप राजू, गुरभाग धमाला, कृष्णा देवी, चंचल शर्मा, सुरजभान दहिया, अजीत नंबरदार, दर्शन सिंह, गामा खान, सुच्चा रायपुर, लाभसिंह, मेवासिंह, बलबीर सिंह, तरसेम, प्रलाद, कर्मदीन, युसफ, बक्शी खान, काका बक्शीवाला आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×