For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुफ्त जांच स्वास्थ्य शिविर में हजार से अधिक लोगों ने कराया चैकअप

12:05 PM Nov 11, 2024 IST
मुफ्त जांच स्वास्थ्य शिविर में हजार से अधिक लोगों ने कराया चैकअप
सोनीपत में समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में अपनी बारी का इंतजार करते लोग। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 10 नवंबर (हप्र)
समाज सेवा समिति की ओर से आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में एक हजार से भी अधिक लोगों ने विभिन्न रोगों विभिन्न रोगों का मुफ्त चैकअप कराकर परामर्श व मुफ्त दवाएं प्राप्त की। शिविर में सुबह से लेकर शाम तक मरीजों का तांता लगा रहा, जिनकी नामी अस्पतालों से आए विशेषज्ञों ने जांच कर उपचार दिया। रविवार को गीता भवन परिसर में आयोजित मुफ्त जांच शिविर में जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग, शिशु रोग, स्तन कैंसर, ह्दय रोग, न्यूरो सर्जन, त्वचा रोग, महिला रोग, नेत्र रोग, दंत चिकित्सक, फिजियो थैरेपी व होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने बारी-बारी से चेकअप कर परामर्श व मुफ्त दवाएं दी। समाज सेवा समिति के प्रवक्ता सुरेंद्र सेठी ने बताया कि 1982 से समाज सेवा को समर्पित समाज सेवा समिति लगातार समाज हित में कार्यरत है।
मेगा स्वास्थ्य जांच कैंप में रक्तदान, मृत्यु उपरांत देहदान, नेत्रदान, अंगदान को लेकर लोगों को जागृत किया गया। इसके अलावा समिति 4 दशक से सर्वजातीय कन्याओं के सामूहिक विवाह, विकलांगों को ट्राई रिक्शा, व्हीलचेयर, सिलाई मशीनें तथा जरूरतमंदों को राशन, ऊनी कपड़ों का वितरण करती चली आ रही है। इस अवसर पर समिति के प्रधान प्रवीण वर्मा, संयोजक शशिकरण नासा, पवन गोयल, रत्नेश बत्रा, रमेश चंद हसीजा डॉ. जयकिशोर, वेदप्रकाश शर्मा, लेखराज नासा, प्रेम नारंग, ओपी एलावादी, सतीश अरोड़ा, सुरेश रेलन, दिनेश तनेजा, नरेंद्र भुटानी समेत समिति के अनेक पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement