मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शंभू बॉर्डर खुलवाने के लिए 5 हजार से ज्यादा हस्ताक्षर

08:57 AM Jul 19, 2024 IST
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को शंभू बार्डर खुलवाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर करते दुकानदार। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 18 जुलाई (हप्र)
शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन की अध्यक्षता में चलाए जा रहे इस अभियान को व्यापारी, युवा, किसान, कर्मचारी समेत हर वर्ग पुरजोर समर्थन दे रहा है। इस अभियान में अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं। जैन ने कहा कि लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राज्यपाल को सौंपने के लिए उनसे समय मांगा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शंभू बॉर्डर खुलवाने के लिए राज्यपाल से गुहार लगाई जाएगी। इस दौरान लोगों ने रोहित जैन को बताया कि किस प्रकार से उनका धंधा चौपट हो चुका है। पंजाब की ओर से आने वाला रिटेल ग्राहक भी लगभग समाप्त हो चुका है। थोक मार्केटें भी वीरान हो चुकी हैं। लोगों के यहां न आ पाने के कारण पूरी चेन ही टूट कर रह गई है। रोहित जैन ने कहा कि केंद्र के इशारे पर राज्य सरकार ने शंभू बॉर्डर बंद कर यहां के कारोबारियों को कारोबार छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। यह सरकार अंधी बहरी हो चुकी है। उसे न तो कारोबारियों की आवाज सुन रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement