मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में 24.94 लाख से अधिक वोटर, बनाए 2407 मतदान केंद्र

08:24 AM Mar 16, 2024 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 15 मार्च (हप्र)
गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम, रेवाड़ी और मेवात क्षेत्र के 24 लाख 94 हजार 44 मतदाता मतदान करेंगे। नए वोटर वोट बनवाते हैं तो इस संख्या में कुछ और इजाफा हो सकता है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही है। गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र में गुरुग्राम, रेवाड़ी और मेवात क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिनमें बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरूग्राम, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना हलका आते हैं। उन्होंने बताया कि बावल विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 24 हजार 458, रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 46 हजार 801, पटौदी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 45 हजार 787, बादशाहपुर हलके में चार लाख 62 हजार 765, गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में चार लाख 5 हजार 814 व सोहना विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 70 हजार 259 मतदाता हैं। इसके अलावा नूंह विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 310, फिरोजपुर झिरका में दो लाख 38 हजार 807 एवं पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 99 हजार 43 वोटर हैं। निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में कुल 24 लाख 94 हजार 44 मतदाता हैं, जो कि लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए लोकसभा क्षेत्र में कुल 2407 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 989 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्र में और 1418 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। इनमें 1500 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बावल विधानसभा क्षेत्र में दस बूथ शहरी क्षेत्र में और 247 बूथ ग्रामीण इलाके के हैं। यहां कुल 257 पोलिंग बूथ हैं। रेवाड़ी विधानसभा सीट पर 117 शहरी व 133 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित कुल 250 मतदान केंद्र हैं। पटौदी में 26 शहरी व 221 ग्रामीण बूथ समेत कुल 247, बादशाहपुर में 379 शहरी व 49 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित 428 बूथ हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement