गाजा के लिए अधिक सहायता, यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने का आह्वान
रियो डि जिनेरियो, 19 नवंबर (एजेंसी)
दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं ने सोमवार को एक संयुक्त घोषणापत्र में भुखमरी से लड़ने के लिए एक वैश्विक समझौते, युद्धग्रस्त गाजा के लिए अधिक सहायता और पश्चिम एशिया तथा यूक्रेन में शत्रुता समाप्त करने का आह्वान किया। संयुक्त बयान को जी20 समूह के सदस्यों का बड़ी संख्या में समर्थन मिला, लेकिन पूरी तरह सर्वसम्मति नहीं मिली। इसमें अरबपतियों पर भविष्य में वैश्विक कर लगाने और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों का भी आह्वान किया गया।
इस्राइल पर हमास के हमले के लगभग एक साल बाद, घोषणा में युद्धों की निंदा और शांति का आह्वान किया गया। इसमें ‘गाजा में भयावह मानवीय स्थिति और लेबनान में तनाव बढ़ने’ का उल्लेख करते हुए मानवीय सहायता का विस्तार करने और नागरिकों की बेहतर सुरक्षा करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया गया। घोषणापत्र के अनुसार, ‘फलस्तीनियों के आत्मनिर्णय के अधिकार की पुष्टि करते हुए, हम दो-राष्ट्र के समाधान के दृष्टिकोण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, जहां इस्राइल और फलस्तीन राष्ट्र शांति से साथ-साथ रहते हों।’
घोषणा से पहले जी20 नेताओं के साथ एक बैठक के दौरान, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विचार व्यक्त किया था कि युद्ध के लिए पूरी तरह से हमास को दोषी ठहराया जाना चाहिए। घोषणापत्र में रूस का नाम लिए बिना शांति का आह्वान करते हुए यूक्रेन में मानवीय पीड़ा को उजागर किया गया है।