मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जीवन में सफलता के लिए नैतिक शिक्षा व संस्कार जरूरी: कविता जैन

07:09 AM Aug 06, 2024 IST
सोनीपत में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन।-हप्र

सोनीपत, 5 अगस्त (हप्र)
पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा है कि जीवन में सफलता के लिए सामान्य ज्ञान के साथ साथ नैतिक शिक्षा एवं संस्कार भी जरूरी है और किसी भी युवा के मन में कभी भी हताशा व निराशा का भाव नहीं आना चाहिए। युवा दृढ़ निश्चय के साथ एक लक्ष्य लेकर चले तो उसे सफलता प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता। कविता जैन ने सोमवार को पुरखास अड्डा स्थित कार्यालय में साथी फाउंडेशन व नैतिक शिक्षा संस्कार समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करने के उपरांत बोल रही थीं। एक माह तक चली इस प्रतियोगिता में शहर के एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले 40 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर साथी फाउंडेशन के चेयरमैन राजीव जैन ने कहा कि बच्चों में संस्कार पैदा करने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सिलाई, ब्यूटीशियन कोर्स चलाना तथा समाज की सेवा के उद्देश्य से स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। नैतिक संस्कार समिति के अध्यक्ष सत्यवीर शास्त्री ने कहा कि समिति स्कूलों के बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह है और उनमे रोपित किये गए संस्कारों के बीज जल्द उपजते हैं। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement