हकेंवि में मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजित
नारनौल (निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) महेंद्रगढ़ के विधि विभाग द्वारा चार दिवसीय अंतर-विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। कानूनी बहस में प्रतिभागियों ने असाधारण वकालत कौशल का प्रदर्शन किया। न्यायाधीशों के एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा प्रतिभागियों का उनकी वकालत और कानूनी तर्को के आधार पर मूल्यांकन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक कानूनी प्रशिक्षण और टीम-आधारित शिक्षा का अवसर प्रदान किया। कुलपति ने कहा कि इससे भविष्य के कानूनी पेशेवरों के लिए आवश्यक स्किल को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष एवं डीन डॉ. प्रदीप सिंह ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता में अभिषेक, निर्मल और सयाक की टीम ने प्रथम, मधुकर, चिराग और शिवम की टीम ने द्वितीय तथा नीरज, नकुल और आनंद की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।