For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जुलाना के भामाशाह पार्क में बंदरों ने मचाया उत्पात

07:48 AM Nov 04, 2024 IST
जुलाना के भामाशाह पार्क में बंदरों ने मचाया उत्पात
जुलाना कस्बे के भामाशाह पार्क में घूमते बंदर। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 3 नवंबर (हप्र)
जुलाना कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास स्थित भामाशाह पार्क में बंदरों ने उत्पात मचा कर रख दिया है। इससे जहां पार्क की व्यवस्था खराब हुई है। वहीं, बच्चों, बुजुुुुर्गों, महिलाओं का पार्क में सैर करना भी मुश्किल हो गया है। बंदरों ने पार्क में हरे-भरे फूलदार पौधे, डस्टबिन, बच्चों के झूलों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। निवर्तमान नगर पार्षद सुभाष पांचाल ने रविवार को मीडिया को बताया कि कई बार अवकाश वाले दिन जुलाना के भामाशाह पार्क में कोई चौकीदार नहीं होता, जिसके चलते बंदर पूरा दिन उत्पात मचाते रहते हैं। बंदरों के उत्पात के कारण अब पार्क की पूरी व्यवस्था खराब हो गई है। पार्क में जितने भी डस्टबिन लगाए गए थे, वो लगभग सभी टूटे-फूटे पड़े हैं। शौचालय में बिजली का प्रबंध नहीं है। यूरिनल भी तोड़ रखे हैं। बच्चों के लिए जो बड़े झूले लगे हैं, जिसमें बच्चे सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर नीचे रपटते हैं, वह भी टूटे पड़े हैं। इस झूलों फाइबर की सीट लगी हुई थी, लेकिन अब वह भी टूट चुकी है। लाखों रुपए खर्च करके पार्क में फव्वारा लगाया गया था, जो बंद पड़ा है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पार्क करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुआ है, उसकी देखरेख में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement