मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक महीने बाद भी नहीं हो पाया मोहित का अंतिम संस्कार

06:35 AM Jan 14, 2025 IST

कनीना, 13 जनवरी (निस)
कनीना खंड के गांव बाागोत निवासी 26 वर्षीय युवक मोहित के शव का एक माह बीत जाने के बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका। पीडित पिता न्याय की मांग को लेकर हाईकोर्ट पंहुच गया है। सोमवार को इस बारे में केस दाखिल होने की संभावना है। अभी तक इस बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।
गौरतलब है कि 26 वर्षीय युवक मोहित द्वारा 13 दिसंबर 2024 की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी सूचना मिलने पर कनीना सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 14 दिसंबर को कनीना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया था।
मृतक युवक के पिता कैलाश चंद प्रदेश के पूर्व मंत्री सहित 8 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अडे हुए हैं जबकि पुलिस इस संबंध में साक्ष्य उपलब्ध करवाने की बात कह रही है। इसी विवाद में उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है।
इधर बीते मंगलवार को कैलाशचंद ने बागोत में प़त्रकार सम्मेलन आयोजित कर प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर परिवार को बचाने के लिए सप्ताहभर का समय दिया था जिसकी समयावधि मंगलवार 14 जनवरी को पूरी हो रही है। उन्होंने मकर सक्रांति के दिन जंगल में प्रस्थान कर जाने की चेतावनी दी थी।
बता दें कि पिछले महीने से मृतक युवक का शव एसडीएच कनीना की मोर्चरी में रखा हुआ है। जिसमें संक्रमण पनप रहा है। कैलाशचंद को अब हाईकोर्ट से न्याय की उम्मीद दिखाई दे रही है।

Advertisement

Advertisement