मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मोहाली पुलिस ने पकड़ा रंगदारी मांगने का आरोपी गैंगस्टर

11:38 AM Aug 12, 2022 IST
Advertisement

मोहाली, 11 अगस्त (निस)

मोहाली व जीरकपुर में नामी होटल व पब पर गोलियां चलाकर उनके मालिकों से रंगदारी मांगने के मामले में सोहाना पुलिस ने सीआईए स्टाफ की मदद से एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंगस्टर की पहचान अश्वनी कुमार उर्फ सरपंच निवासी गांव खिदराबाद, थाना पिहावा, जिला कुरूक्षेत्र (हरियाणा) के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस को 30 बोर, 32 बोर व 315 बोर के 6 पिस्टल , .22 बोर का एक रिवाल्वर, 25 कारतूस व एक मोहाली नंबर की एक्टिवा बरामद हुई है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गैंगस्टर अश्वनी उर्फ सरपंच अपने साथी प्रशांत हिंदरव (निवासी गांव हासूपुर जिला हापुड़, यूपी) के साथ मिलकर रंगदारी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था।

Advertisement

गैंगस्टर अश्वनी ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रशांत हिंदरव के साथ मिलकर ब्रयू ब्रास पब और जीरकपुर के होटल जी-रीजेंसी पर गोलियां चलाकर उनसे रंगदारी मांगी थी। पुलिस गैंगस्टर अश्वनी से अब तक 21 गैर कानूनी हथियार बरामद कर चुकी है। अश्वनी उर्फ सरपंच पंजाब में अलग-अलग गैंगस्टरों को हथियार भी सप्लाई करता था। उसके खिलाफ थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर में आर्म्स एक्ट, स्पेशल सेल दिल्ली में आर्म्स एक्ट व आईपीसी 386,353, 34 के तहत मामला दर्ज है। वहीं गैंगस्टर प्रशांत हिंदरव के खिलाफ थाना अंबाला में आईपीसी 302, 307, 120बी व थाना त्रिपड़ी, जिला पटियाला में 392, 307, 148, 149 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने गैंगस्टर अश्वनी से एक एक्टिवा बरामद किया है जोकि दुर्गा प्रसाद निवासी, कुशाल एनक्लेव जीरकपुर के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसे आरोपियों ने जी-रीजेंसी वारदात में इस्तेमाल किया था। वहीं एक हुड व पेंट भी बरामद की है जो आरोपियों ने वारदात के समय पहनी हुई थी।

Advertisement
Advertisement