For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मांगें मानने वाले प्रत्याशी को देंगे समर्थन

07:53 AM May 04, 2024 IST
मांगें मानने वाले प्रत्याशी को देंगे समर्थन
चंडीगढ़ में शुक्रवार को बूथ मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी मांगें पत्रकारों को बताते हुए।-हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 मई (हप्र)
चंडीगढ़ की सभी बूथ मार्केट एसोसिएशन ने अब एकजुट होकर चंडीगढ़ बूथ मार्केट एसोसिएशन बनाई है। इन सब ने मिलकर एक खुला पत्र लोकसभा प्रत्याशियों के नाम लिख डाला जिसमें शहर की शुरूआत से लेकर आज तक बूथों को अनदेखी किए जाने का मुद्दा उठाया है । चंडीगढ़ बूथ एसोसिएशन के तले एकत्रित हुए सभी मार्केट एसोसिएशन के पदधियारियों ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में शुक्रवार को मीटिंग की। बूथ मार्केट की अंब्रेला बाडी के प्रधान मुकेश कुमार गोयल, चेयरमैन नरेश जैन और महासचिव विजय सांगवान ने कहा कि शहर की शुरूआत से लेकर आज तक इन छोटे बूथों की अनदेखी हुई है व तिरस्कृत किया जाता रहा है। मगर इस बार दुकानदार सतर्क हैं, और किसी भी तरह के झूठे प्रलोभन में फंसने वाले नहीं हैं । अपनी समस्याओं के निदान के लिए वे प्रशासन, नगर निगम, नेताओं को गुहार लगाकर थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही हर पार्टी का प्रत्याक्षी हमारी सारी बातें बड़ी ध्यान से सुनता है व कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का आश्वासन देता है। चुनाव जीतने के बाद स्थिति एकदम अलग हो जाती है। इस बार लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ बूथ मार्केट एसोसिएशन ने फैसला किया है कि जो प्रत्याशी हमारी मांगों को पूरा करने का वादा करेगा व उनको अपने मैनिफेस्टो या संकल्प पत्र में डालेगा उसका साथ दिया जाएगा।
ये हैं मुख्य मांगें
* चंडीगढ के सभी बूथों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड किया जाए।
* बूथों पर एक अतिरिक्त मंजिल के निर्माण की परमिशन दी जाए ।
* रिहैबिलिटेशन मार्केट्स में स्ट्रॉर्म वाटर लाइन बिछाई जाएं।
* सभी मार्केट्स में पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।
* सभी कॉर्नर बूथों में साइड विंडो या शटर की परमिशन दी जाए।
* सभी मार्किटों के आसपास बैठे वेंडर्स को स्थाई वेंडर जोन में स्थानांतरित किया जाए।
* मार्केट के 100 मीटर के नजदीक पार्किंग और फुटपाथ पर बैठे वेंडेरो को तुरंत हटाया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×