For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मोहाली के अस्पताल को जल्द मिलेगा 6 बैड वाला आईसीयू

08:03 AM Mar 02, 2024 IST
मोहाली के अस्पताल को जल्द मिलेगा 6 बैड वाला आईसीयू
Advertisement

मोहाली, 1 मार्च (हप्र)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से शुरू किये गए सेहतमंद पंजाब मिशन के हिस्से के तौर पर डा. बी. आर. अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल साइंसेज मोहाली में कम फीसों पर गंभीर बीमारियों वाले मरीजों के बढ़िया इलाज को यकीनी बनाने के मद्देनजर 6 बैडिड मैडीकल इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) शुरू करने सम्बन्धी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। यह जानकारी शुक्रवार को पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने दी। स्वास्थ्य मंत्री एम्ज मोहाली के डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. भवनीत भारती के साथ आईसीयू की तैयारियों का जायजा ले रहे थे, जिसका औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा किये जाने की संभावना है।
बलबीर सिंह ने कहा कि यह आईसीयू सहूलत वेंटिलेटर सहायता की जरूरत वाले मरीजों को मामूली दरों पर उचित मेडीकल सेवाएं प्रदान करेगी। बाद में स्वास्थ्य मंत्री ने एआईएमएस मोहाली में नयी बनी अत्याधुनिक बायोसेफ्टी लेवल 2 लैब का भी दौरा किया, जोकि अब कोविड-19 का पता लगाने के लिए सभी आरटीपीसीआर सहूलतों के साथ लैस है। इस मौके पर सुप्रिंटेंडेंट डा. नवदीप सिंह सैनी, एसएमओज़ डा. एचएस चीमा और डा. विजय भगत सहित अन्य पस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×