मोदी की गारंटी फेल, एक भी वादा नहीं किया पूरा
सोनीपत, 5 अप्रैल (हप्र)
इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि मोदी की गारंटी फेल हो चुकी है। चुनाव में किया एक भी वायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा नहीं किया। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल का नाम पहले कोयला घोटाले में आता था, भाजपा में आकर वे कोहिनूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का जनाधार खत्म हो रहा है।
अभय चौटाला शुक्रवार को ईदगाह कॉलोनी के पास निजी गार्डन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा को 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिले। नवीन जिंदल को डराकर पार्टी में शामिल किया गया। भाजपा ऐसी वाशिंग मशीन है जिसमें धुलते ही कोयला कोहिनूर हो गया। उन्होंने सिरसा के भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर को लेकर कहा कि वह 20 दिन पहले एक शादी में मिले तो उन्होंने पूछा था चुनाव लड़ेंगे, तो बोले जरूर लड़ेंगे। तब उन्हें कहा था टिकट नहीं मिली तो इस पर उनका जवाब था कि तो फिर वह किसी अन्य दरवाजे पर जाकर खड़े हो जायेंगे। अभय ने कहा कि यहां कई लोग केवल निजी हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जनहित से उनका कोई लेना
देना नहीं।
उन्होंने कहा कि जिस राजकुमार सैनी ने प्रदेश में जातिगत जहर फैला कर भाईचारा बिगाड़ने का काम किया, उसी से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाथ मिला लिया। अभय चौटाला ने कहा कि हुड्डा जब यह कहते हैं कि कांग्रेस प्रदेश में अपने बलबूते चुनाव जीतने में सक्षम है तो वह वास्तव में भाजपा की मदद कर रहे हैं। इस दौरान इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, जिलाध्यक्ष कृष्ण मलिक, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अशोक कौशिक, कुनाल गहलावत, बालकिशन शर्मा, जितेंद्र नांदल, महाबीर शर्मा, राजबाला मौजूद रहे।
‘बिजली मीटर मनोहर लाल के घर फेंक कर आयेंगे’
कार्यक्रम के बाद वे गांव नांगल खुर्द में इनेलो नेता अर्जुन आंतिल के आवास पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अभय चौटाला ने प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मनोहर लाल ने अपने समय में बिजली के ऐसे मीटर लगवा दिए कि हुक्की की जरा सी तगड़ी घूंट मार ले तो मीटर चल पड़ता है। इनेलो की सरकार बनी तो प्रदेश में किसानों के यहां लगे सभी बिजली मीटर उखाड़कर मनोहर लाल के घर फेंककर आयेंगे।