पहले जीटी रोड को साधेंगे मोदी, फिर बाकी प्रदेश में होंगी रैलियां
चंडीगढ़, 8 सितंबर (ट्रिन्यू)
भाजपा ने विधानसभा चुनावों के कैम्पेन को लेकर पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। इसी कड़ी में रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने रोहतक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों व भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के हरियाणा दौरे होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जीटी रोड बेल्ट से रैलियों की शुरुआत करेंगे। हरियाणा में मोदी की पहली रैली 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में होगी। मोदी की इस रैली में सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के साथ कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और जीटी रोड बेल्ट के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। हरियाणा में भाजपा को लगातार दो बार सत्ता तक पहुंचाने में जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा का सबसे बड़ा रोल रहा है। ऐसे में इस बार मोदी ने जीटी रोड बेल्ट से चुनावी आगाज करने का फैसला लिया है। पिछले चुनावों में मोदी ने अहीरवाल से चुनावी कैम्पेन की शुरुआत की थी। हरियाणा के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात बड़ी रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कुरुक्षेत्र के अलावा हिसार, फरीदाबाद अथवा गुरुग्राम दो और रैलियां करने की संभावना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंचकूला, करनाल, सिरसा अथवा फतेहाबाद और दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ या रोहतक में बड़ी रैलियां करेंगे।