For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार हताशा में : राठौर

06:43 AM Aug 01, 2024 IST
राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार हताशा में   राठौर
Advertisement

शिमला, 31 जुलाई (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र की मोदी सरकार हताशा में है। यही वजह है कि संसद में दिए गए राहुल गांधी के भाषणों के अंशों में भी कांट-छांट की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस प्रकार से दलितों और पिछड़ों की आवाज बुलंद कर रहे हैं उससे भाजपा का एकमात्र एजेंडा उनकी इस आवाज को दबाने का है। राठौर ने आज शिमला में एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के सांसद अनुराग ठाकुर की राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री न बनाये जाने की उनकी हताशा साफ नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने आकाओं को खुश करने के लिये राहुल गांधी को गालियां दे रहें है। उन्होंने कहा कि पहले स्मृति ईरानी गांधी परिवार को गालियां देकर अपनी राजनीति चमकाती थी अब यह काम अनुराग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुराग के समर्थन में ट्वीट से साफ है कि वह भी अनुराग की अमर्यादित भाषा का समर्थन करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी और इसके लिए कांग्रेस भाजपा व अनुराग की कड़ी निंदा करती है।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अनुराग ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष को गालियां देने की जगह प्रदेश हित की आवाज उठाते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए जिसके लिए लोगों ने उन्हें चुन कर भेजा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के उस परिवार से है जिनका इस देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान व बलिदान है। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिये राहुल गांधी ने देश में पदयात्रा कर एक इतिहास बनाया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement