मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोदी ने प्रथम महिला को कश्मीरी डिबिया में दिया हीरा

11:36 AM Jun 23, 2023 IST

वाशिंगटन, 22 जून (एजेंसी)

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने बुधवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और निजी रात्रिभोज की मेजबानी की। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति को ‘दस दानम’ के साथ एक हस्तनिर्मित चंदन का विशेष बक्सा भेंट किया, जिसे जयपुर के एक प्रमुख शिल्पकार ने बनाया है। इसमें भगवान गणेश की मूर्ति और एक दीया भी था, जिसे कोलकाता के चांदी कारीगरों के परिवार की पांचवीं पीढ़ी ने बनाया है। उन्होंने पुस्तक ‘द टेन प्रिंसिपल उपनिषद’ के पहले संस्करण की एक प्रति भी बाइडेन को भेंट की।

वहीं, प्रथम महिला जिल बाइडेन को प्रधानमंत्री ने पारंपरिक कश्मीरी बॉक्स में 7.5 कैरेट का हीरा उपहार में दिया। इस हीरे को पर्यावरण हितैषी (ईको-फ्रेंडली) प्रयोगशाला में तैयार किया गया है।

Advertisement

यह है दस दानम : निर्णय सिन्धु ग्रंथ में वर्णित एक श्लोक में गाय, भूमि, तिल, सोना, घी, वस्त्र, धान्य, गुड़, चांदी और नमक को दस दानम बताया गया है, जो 80 वर्ष 8 माह की आयु पूरी कर चुके व्यक्ति को सम्मान के तौर पर दिया जाता है। मोदी ने 80 वर्षीय बाइडेन को दस दानम के तौर पर चांदी की 10 छोटी डिब्बियों में वस्तुएं दी हैं। इनमें गौदान के तौर पर गाय की जगह चांदी का नारियल है। भूदान के लिए भूमि के स्थान पर कर्नाटक के चंदन का टुकड़ा है। अन्य डिब्बियों में पंजाब का घी, तमिलनाडु के तिल, राजस्थान में हस्तनिर्मित सोने और चांदी के सिक्के तथा गुजरात का नमक है। महाराष्ट्र का गुड़, वस्त्र दान के रूप में झारखंड का टसर रेशम और धान्यदान के तौर पर उत्तराखंड के चावल हैं।

मोदी को मिला कैमरा

व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने प्रधानमंत्री मोदी को 20वीं शताब्दी की शुरुआत की, हाथ से बनी प्राचीन अमेरिकी पुस्तक ‘गैली’ भेंट की। इसके अलावा, एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी उपहार में दिया, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक पुस्तक भी थी। ‘कलेक्टेड पोएम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट’ के एक हस्ताक्षरित प्रथम संस्करण की प्रति भी उन्होंने भेंट की गयी।

मधुर मित्रता…

विदेश मंत्रालय ने निजी रात्रिभोज पर एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री का इस विशेष कार्यक्रम का हिस्सा होना दोनों देशों के बीच मधुर मित्रता की पुष्टि करता है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन का आज व्हाइट हाउस में मेजबानी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। हमने कई विषयों पर बातचीत की।’ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और उनके भारतीय समकक्ष अजित डोभाल भी इस मौके पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन के परिवार के करीबी सदस्यों से भी मुलाकात की। व्हाइट हाउस के अनुसार, इस दौरान राष्ट्रपति, प्रथम महिला और प्रधानमंत्री ने भारत को समर्पित संगीत का भी आनंद उठाया।

Advertisement