Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, चार डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन की मौत
कन्नौज (यूपी), 27 नवंबर (पीटीआई)
Lucknow-Agra Expressway accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन की मौत हो गई। ये सभी उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई से जुड़े थे।
हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार एसयूवी का नियंत्रण खो गया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद एक ट्रक ने एसयूवी को जोरदार टक्कर मारी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ, जब एसयूवी अचानक डिवाइडर से टकराई और विपरीत दिशा में जा घुसी। वहां एक ट्रक से टकराव हो गया, जिससे एसयूवी में सवार चार डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में एक अन्य व्यक्ति, पीजी छात्र जयवीर सिंह (39), गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, तिर्वा में भर्ती कराया गया।
इनकी हुई मौत
1. डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), आगरा
2. डॉ. संतोष कुमार मौर्य (46), भदोही
3. डॉ. अरुण कुमार (34), कन्नौज
4. डॉ. नरदेव (35), बरेली
5. लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार (38)
शादी समारोह से लौट रहे थे
सभी मृतक लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर सैफई लौट रहे थे। तीर्वा की क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रियंका बाजपेई ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।