For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आग पर काबू पाने की मॉक ड्रिल

10:16 AM Oct 25, 2024 IST
आग पर काबू पाने की मॉक ड्रिल
जींद के लघु सचिवालय परिसर में मॉक ड्रिल के दौरान जानकारी देते कर्मी। -हप्र
Advertisement

जींद 24 अक्तूबर (हप्र)
जींद के लघु सचिवालय परिसर में आए लोगों में बृहस्पतिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक आग की लपटें और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और एंबुलेंस के सायरन बजने लगे। लोगों को लगा कि लघु सचिवालय परिसर में कोई बड़ा हादसा हो गया है। घबराए लोगों ने उस समय राहत की सांस ली, जब उन्हें पता चला कि यहां कोई हादसा नहीं हुआ, बल्कि प्रशासन आग पर काबू पाने की मॉक ड्रिल कर रहा है। आग लगने की घटना पर उत्पन्न हुई स्थिति में लोगों की जान व माल की सुरक्षा कैसे की जाए, इसके लिए लघु सचिवालय परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, एफआरए सत्यवान व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के दौरान रिलीफ एरिया, कंट्रोल रूम के अलावा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संयंत्र स्थापित किए गए थे। जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल के मुख्य उद्देश्य यही हैं कि यदि कोई भी आपातकालीन स्थिति आती है, तो उससे निपटने के लिए हम तैयार रहें। प्रशासन ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए हमेशा पूरी तरह सतर्क रहता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement