मोबाइल कंपनी कर रही व्यापारियों को परेशान : गगनदीप
07:50 AM Jan 16, 2025 IST
चंडीगढ़ में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ट्राइसिटी के अध्यक्ष गगनदीप सिंह के नेतृत्व में मोबाइल कंपनी के खिलाफ रोष जताते रिटेलर्स।- हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
Advertisement
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ट्राइसिटी के अध्यक्ष गगनदीप सिंह ने आरोप लगाया कि एक कंपनी ने व्यापारियों को प्रताड़ित किया है। कंपनी विदेशी कंपनियों के साथ कथित रूप से सांठगांठ करके भारत के व्यपारियों को परेशान करने का काम कर रही है, क्योकि कंपनी विदेशी ई कॉमर्स वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव मॉडल सेल कर रही है, जबकि रिटेलर्स को यह मॉडल उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। इससे रिटेल ट्रेड खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि एसोसिएशन ने अपने स्तर पर कंपनी को बदलाव करने के लिए कई बार कहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते अब सभी रिटेलर्स एकजुट होकर बुधवार सेे कंपनी का सारा स्टाक वापस कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement