जर्जर पुलों काे फिर से बनवाए गमाडा : डिप्टी मेयर बेदी
मोहाली,15 जनवरी (निस)
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने गमाडा से मोहाली के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर बने पुराने और जर्जर पुलों के नवीनीकरण की मांग की है। उन्होंने गमाडा के एसई नवीन कंबोज के साथ बैठक में इन पुलों की खराब स्थिति और उससे होने वाली समस्याओं को उजागर किया। डिप्टी मेयर बेदी ने बताया कि बलौंगी पर बना पुल, फेज-8 के पीछे शिक्षा बोर्ड से चंडीगढ़ को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल और नाइपर के पास बने पुल बहुत पुराने हैं और खराब हालत में हैं। इन पुलों के कारण यातायात बाधित हो रहा है, सड़कों की चौड़ाई कम है, और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। बेदी ने कहा कि बलौंगी पुल दोनों तरफ की चार लेन वाली सड़कों से नीचा है, जिसके कारण बरसात के दौरान पानी जमा हो जाता है। उन्होंने इस पुल को हटाकर नया पुल बनाने की मांग की।
उन्होंने डीसी कार्यालय से आगे लांडरां की ओर जाने वाले टी-प्वाइंट पर भी ध्यान दिलाया, जहां ट्रैफिक लाइट की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर अक्सर जाम और दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन गमाडा इस पर कोई कदम नहीं उठा रहा है। बेदी ने जोर देकर कहा कि गमाडा की प्राथमिक जिम्मेदारी शहर के बुनियादी ढांचे का विकास और निवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उसे सिर्फ प्रॉपर्टी डीलर बनकर प्लॉट बेचने तक सीमित नहीं रहना चाहिए।