मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन
कलायत, 4 दिसंबर (निस)
तीन महीने पहले किए गए कार्य के पैसे नहीं मिलने पर मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया। मजदूरों का आरोप है की दिहाड़ी नहीं मिलने के बाद भी उनके मस्टरोल जीरो कर दिया गया है।
प्रदर्शनकारी मनरेगा मजदूर मेट जसपाल सिंह, मजदूर विक्रम, सुभाष राजेश कुमार ने बताया कि करीब 3 महीने पहले बालू बिढान पत्ती पंचायत के निकले मस्टरोल के माध्यम से 42 मजदूरों ने 14 से 29 सितंबर तक सुदकेन माइनर कार्य किया गया था। कार्य करने के 3 महीने बीत जाने के बाद भी विभाग की तरफ से उन्हें मजदूरी नहीं मिली है। जबकि उनके मस्टरोल में दिहाड़ी भी जीरो कर कर दी गई हैं। मजदूरों ने बताया कि मजदूरी प्राप्त करने के लिए वह पिछले कई सप्ताह से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अधिकारी उन्हें गुमराह कर एक दूसरे अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं। मजदूरों ने बताया कि मजदूरी नहीं मिलने पर उनके द्वारा सीएम विंडो पर भी शिकायत दे दी गई है।