विधायक सुनील सांगवान ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिये निर्देश
चरखी दादरी, 23 जनवरी (हप्र)
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने बृहस्पतिवार को अपने कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं और उनका मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि लोगों की सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित हो। विधायक सांगवान ने कहा कि जन प्रतिनिधि के नाते लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना उनका दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई तकनीकी या अन्य समस्या आ रही है, तो उन्हें इस बारे में अवगत करवाएं। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विधायक से बिजली, सड़क, पानी, बरसाती पानी की निकासी व अन्य समस्याओं से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निदान कराने का अनुरोध किया। विधायक ने कहा कि नायब सरकार द्वारा दादरी हलके में कई विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी जा रही है।