विधायक सुधीर सिंगला ने बादशाहपुर में किया जनसंपर्क
गुरुग्राम (हप्र) : आज गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने प्रवास कार्यक्रम के दौरान बादशाहपुर विधानसभा के नवीन मंडल में बूथ संख्या 109 पर सुरेंद्र मेहता, सुखबीर सिंह, विनोद मनचंदा के निवास पर मुलाक़ात की और सबका कुशलक्षेम जाना और आगामी विषयों पर चर्चा की। विधायक ने मोदी सरकार व मनोहर लाल जी की सरकार की उपलब्धियाँ बतायी। सभी के मन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तिबारा भाजपा सरकार बनाने का उत्साह था और सरकार के कार्यों से सभी बहुत ख़ुश रहे। इस दौरान विधायक के साथ अभिषेक गुलाटी, रुपेश यादव, विनोद सूद, राजेश भूटानी, राजेश, विनोद, रुपेश यादव, रवींद्र पाल सिंह, सुखबीर सिंह, अश्वनी बेदी,यशवीर सिंह, राकेश जैन, उमेश सेनी, अनिल उपाध्याय, विनोद मनचंदा, राजेंद्र मनचंदा, सुनील सक्सेना, तरुण सौदना, अजय बहल, दिनेश पाठक व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।