विधायक सतपाल जांबा ने डीएफएससी के गोदाम में मारा छापा
कैथल, 21 नवंबर (हप्र)
विधायक पूंडरी सतपाल जांबा ने डीएफएससी के गोदाम पूंडरी में मारी रेड। सूचना मिली थी कि गोदाम से गेहूं का उठान हो रहा है और गेेहूं के कट्टों पर वजन बढ़ाने के लिए पानी का छिड़काव किया गया है। विधायक के वहां पहुंचने से पहले ही सभी कुछ सामान्य कर दिया गया, जबकि मौके पर पानी के पाइप भी पड़े मिले और एक या दो कट्टे भी भीगे मिले।
विधायक के पूछने पर बताया गया कि रास्तों में धूल न उड़े उसके लिए पानी का छिड़काव कर दिया जाता है और जो कट्टे भीगे हुए हैं, उन पर कट्टे लोड कर रहे मजदूर पीने के पानी का कैंपर रख देते है और कई बार कट्टों पर ही बैठ कर पानी पी लेते हैं, जिससे वो कट्टे भीग गए।
विधायक जांबा ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि इस प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सरकार का गोदामों में जो गेहूं लगा हुआ है, आखिरकार वह किसी भी व्यक्ति के पास तो खाने के लिए जाता है। अगर वजन बढ़ाने के चक्कर में अधिकारी पानी आदि का छिड़काव करते हैं तो गेहूं खराब हो जाता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। विधायक जांबा ने साफ तौर पर कहा कि पूर्व में क्या होता रहा, उससे उन्हें कोई मतलब नहीं, लेकिन अब गलत कुछ होने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर डा. बलविंद्र मैहला संगरौली भी मौजूद थे।