विधायक सर्राफ ने लोगों को दिलायी विकसित भारत के संकल्प की शपथ
भिवानी, 17 दिसंबर (हप्र)
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र का संकल्प है कि जब 2047 में देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे हों, तब हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित हो जाए। इसी उद्देश्य को लेकर गांवों और शहरों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आ रही एलईडी वैन प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की संदेश वाहक है। उन्होंने कहा कि हमें देश को विकसित बनाने में अपना योगदान देना है। विधायक सर्राफ रविवार को स्थानीय हुड्डा पार्क के सामने आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक सर्राफ ने यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर मौजूद नागरिकों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम स्थल पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जहां पर विधायक सर्राफ सहित अनेक पार्टी पदाधिकारियों व आमजन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट आउट के साथ सेल्फी करवाई। विधायक सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ठाना है कि प्रत्येक पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
विभिन्न स्टॉल का किया अवलोकन
कार्यक्रम के दौरान डीएमसी जयेंद्र छिल्लर ने भी यहां पर लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना व योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। शहरी स्थानीय निकाय द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्ट्रीट वेंडर, निशुल्क कौशल प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह बनाकर अपना स्वरोजगार शुरु करना, सही पोषण- देश रोशन, सखी वन स्टॉप सेंटर और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अलावा गीला व सूखा कचरा अलग कर निस्तारण के बारे में जागरूक किया गया।