मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विधायक राजेश नागर ने मौके पर निपटायीं 22 समस्याएं

06:50 AM Jul 28, 2024 IST
बल्लभगढ़ में शनिवार को बिजली अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याएं सुनते विधायक राजेश नागर। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 27 जुलाई (निस)
विधायक राजेश नागर ने शनिवार को अपने निवास पर बिजली निगम अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने मौके पर आई 28 समस्याओं में से 22 का निदान भी किया। बाकी के लिए भी विधायक ने जल्द समाधान के निर्देश दिए। नागर ने बिजली निगम अधिकारियों से कहा कि वह जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और बिजली की आपूर्ति को दुरुस्त रखें।
विधायक नागर ने कहा कि बिजली की आपूर्ति में फाल्ट हो जाना आम बात है लेकिन फाल्ट सही नहीं करना गंभीर बात है इस पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के बिजली के नए कनेक्शन मीटरों को बदलने और मीटर का स्थानांतरण सहित पोलों का स्थानांतरण आदि ऐसी अनेक समस्याएं हैं जो बिजली निगम को प्राथमिकता से करनी चाहिए। इसके लिए जनता को मेरे पास तक क्यों आना पड़ रहा है जनता को सुविधा देने के लिए हम और आप मौजूद हैं ऐसे में जनसुनवाई क्यों करनी पड़ रही है।
इस अवसर पर फरीदाबाद एक्सईएन पंकज पवार, एसडीओ बदरौला अंकित अग्रवाल, एसडीओ खेड़ी कलां सुनील चावला, एसडीओ तिलपत जवाहर सिंह, एसडीओ इस्माइलपुर धर्मवीर, एसडीओ मथुरा रोड नरेश यादव, जेई सराय सुरेश प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement