हरियाणा सरकार द्वारा दी सुविधाओं की सराहना
गुरुग्राम, 27 जुलाई (हप्र)
परस्पर व्यापार बढ़ाने पर विचार-विमर्श करने के लिए हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग ने लघु सचिवालय में विभिन्न देशों के व्यापार संगठनों के साथ मिलकर बैठक की। महानिदेशक अंशज सिंह ने कहा कि विदेश सहयोग विभाग लगातार इस तरह के प्रयास कर परस्पर व्यापार बढ़ाने पर बातचीत करता है। हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के चेयरमैन अनुराग बख्शी ने हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के गठन और मुख्य उद्देश्यों की जानकारी दी और बताया कि कौंसिल की और से प्रदेश से निर्यात बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और वर्ष 2023-24 में प्रदेश से 1,46,180 करोड़ के सामान और 1,29,065 करोड़ की सेवाओं का निर्यात हुआ और प्रदेश की वार्षिक निर्यात वृद्धि दर देश के शीर्ष सात राज्यों में सबसे अधिक रही। विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग द्वारा अब तक किए गए प्रयासों के साथ प्रदेश में निवेश और व्यापार बढ़ाने की अपार संभावनाओं की विस्तृत जानकारी पेश की और भविष्य का रोडमैप भी प्रस्तुत किया। बैठक में अमेरिका, जापान, कोरिया, नीदरलैंड, यूनाइटेड अरब अमीरात और स्वीडन और अन्य उपस्थित विशेषज्ञों,संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार और सुझाव रखे और हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की। बैठक में विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक अंशज सिंह, विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी, डीसी निशांत यादव विभाग से एडिशनल डायरेक्टर डॉ़ सविता मनढार मौजूद थे।