विधायक राजेश जून ने शास्त्री नगर में सुनीं लोगों की समस्याएं
06:56 AM Jan 14, 2025 IST
बहादुरगढ़, 13 जनवरी (निस)
नजफगढ़ रोड स्थित शास्त्री नगर की गली नंबर 4 व 5 के निवासियों ने विधायक राजेश जून को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से अवगत कराया। विधायक राजेश जून ने मौके पर पहुंचकर समस्या का जायजा लिया और जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता व एस.डी.ओ. को सीवर ओवरफ्लो की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए कहा। विधायक राजेश जून ने मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को शास्त्री नगर की गली नंबर 4 व 5 की सीवर पाइपलाइन को नजफगढ़ रोड से गुजर रही मुख्य सीवरेज पाइपलाइन से जोड़ने को कहा। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि एक महीने के अंदर इन गलियों की पाइपलाइन को सीवर की मुख्य पाइपलाइन के साथ जोड़ दिया जाएगा। जून ने अधिकारियों को कहा कि जहां-जहां सीवर ओवरफ्लो की समस्या है, उनकी समस्या का स्थाई समाधान हो।
Advertisement
Advertisement